अमन पांडेय : पुष्पा, रॉकी भाई की दमदार परफॉर्मेंस को अभी फैंस भूले भी नहीं थे कि एक और साउथ एक्टर गर्दा उड़ाने आ रहा है। अपनी अदाकारी से कई दफा सरप्राइज कर चुके नेचुरल स्टार नानी के हाथ अब कुछ बड़ा लगा है। नानी की एक्शन ड्रामा फिल्म दसरा का टीजर रिलीज हुआ है। इसमें नानी का लुक उनकी एक्टिंग देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।फैंस ने इससे पहले कभी नानी का ऐसा रस्टिक लुक नहीं देखा होगा। टीजर रिलीज के बाद से नानी को लेकर बड़े दावे हो रहे हैं। क्योंकि नानी नेक्स्ट बिग स्टार साबित हो सकते हैं।
दसरा का धमाकेदार टीजर देख दंग रहे लोग
अगर आप अभी तक दसरा का टीजर नहीं देखे हैं तो देख लीजिए, क्योंकि इसके बाद आप इस दावे से सहमत होंगे। नानी का खूंखार अंदाज और उनका जबरदस्त स्वैग देख आंखे फटी की फटी रह जाएंगी । बिखरे बाल, तीखे तेवर, गरम मिजाज में नानी को देख हैरान होना तो लाजमी है। दसरा के टीजर में नानी को देख कई बार पुष्पा के अल्लू अर्जुन याद आते हैं। दोनों एक्टर्स का लुक,एग्रेसन और स्वैग काफी हद तक मेल खाता है।
अल्लू अर्जुन पुष्पा के बाद बड़े स्टार बन गए हैं पहले साउथ बेल्ट तक सीमित अल्लू अब पैन इंडिया स्टार हैं। बॉलीवुड और वर्ल्डवाइड मार्केट में भी उनकी मांग बढ़ी है अब इसी नकसे कदम पर नानी चलते दिख रहे हैं। दसरा का टीजर बेहद दिलचस्प है ये नानी के करियर को नई उड़ान देगा।बाहुबली के बाद से जिस तरह साउथ स्टार्स की डिमांड नार्थ में बढ़ी है। उसने कईयों को बड़ा स्टार बनाया है। प्रभास (बाहुबली), विजय देवरकोंडा (अर्जुन रेड्डी ), यश (केजीएफ)अल्लू अर्जुन (पुष्पा) का हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही इस लिस्ट में नानी का भी नाम शामिल हो जाएगा।
Read also: ज्यादा हैवी वर्कआउट आपको बना सकता है गंभीर बीमारियों का शिकार !
बता दें कि फिल्म दसरा , नानी की ये मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कीर्ति सुरेश और Samuthirakani भी अहम रोल में दिखेंगे. डायरेक्टर हैं श्रीकांत ओडेला दसरा रिवेंज ड्रामा है।ये मूवी तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी में रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शको में बेचैनी दिख रही दर्शक अपने चाहते स्टार को नए लुक में देखने के लिए बेताब हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
