केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल,फिजियो ने राहुल का किया इलाज

Rohit Sharma , Rohit Sharma Injury Scare , india vs australia , Boxing day test , रोहित शर्मा , रोहित शर्मा चोटिल , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी , बॉक्सिंग डे टेस्ट"

Rohit Sharma Injury Scare: टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने पर चोट लग गई। इसके बाद रोहित काफी देर तक घुटने की आइस पैक से सिकाई करते नजर आए। रोहित से पहले केएल राहुल को भी अभ्यास सत्र के दौरान कलाई के पास चोट लग गई थी। भारत को 4 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरना है।

Read also- Election: पंजाब में सत्ता काबिज AAP ने पटियाला में जीत की हासिल

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी। चोट की गंभीरता पर कुछ साफ नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है । रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारतीय कप्तान रोहित ने बाद में अपना गियर उतार दिया और फिजियो उनके पास आए और घुटने पर आइस पैक लगाया। जब फिजियो आइस पैक लगा रहे थे, तब रोहित के चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता था।

Read also – Peanuts Benefit: सर्दियों की सुबह में मूंगफली का सेवन करने से सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *