Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपहरण और हत्या के 18 दिन बाद एक व्यक्ति का शव ढमोला नदी में मिला।पुलिस को एक व्यक्ति से सूचना मिली कि उसके भाई का तीन नवंबर को जिले के शेखपुरा इलाके से हत्या के इरादे से अपहरण कर लिया गया था। 18 दिन बाद, पुलिस ने ढमोला नदी से उसका शव चाकू और रस्सी के साथ बरामद किया। Saharanpur News Saharanpur News Saharanpur News
Read also- दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों, कॉलेजों से खेल आयोजन स्थगित करने को कहा
शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक, जिसकी पहचान अमजद के रूप में हुई है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने अपनी पत्नी रुखसार से अमजद से अवैध संबंध होने की बात कबूल की थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई।पुलिस ने मामले के सभी पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।Saharanpur News
Read also- Road Accident : ठाणे के अंबरनाथ कस्बे में दोपहिया वाहनों से टकराने के बाद कार पलटी, चार की मौत, तीन घायल
18 दिन की तलाश, लेकिन सुराग नहीं मिला था-पुलिस ने लगभग 20 किलोमीटर तक नदी के किनारे 48 घंटे तक लगातार सर्च किया था, लेकिन तब किसी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. परिजनों ने अमजद की गुमशुदगी और हत्या का शक जताते हुए गांव के फरमान, उसकी पत्नी रुखसाना, साले अमजद, शमीम और समीर को नामजद किया था. पुलिस ने पांचों आरोपियों को अलग-अलग तारीखों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
