आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने हिंसा को “भड़काने” के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर हमला करते हुए कहा सपा नेताओं की भाषा हिंदुओं और सनातन को “धमकाने वाली” है। हिंसा की जांच रिपोर्ट आने दो इस साजिश में सपा नेताओं का नाम सामने आएगा।
Read Also: जम्मू-कश्मीर के द्रास में हुई ताजा बर्फबारी, कड़ाके की ठंड में प्रशासन को करनी पड़ रही मशक्कत
संभल हिंसा मामले को लेकर देशभर में सियासी पारा हाई है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ” संभल हिंसा की इस साजिश में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आने दीजिए, समाजवादी पार्टी के नेताओं के नाम निकलकर आएंगे। सपा नेताओं ने इस हिंसा को भड़काया और अगर आप उनके नेताओं की भाषा देखेंगे, तो वे सरकार को नहीं, हिंदुओं और सनातन को धमका रहे हैं। यह देश 1000 वर्षों तक गुलाम रहा है, लेकिन सनातन न कभी खत्म हुआ और न कभी होगा।
Read Also: जापान में दिखी ‘जवान’ फिल्म की धूम, शाहरुख खान ने प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
मस्जिद गिराए जाने के किसी भी दावे को खारिज करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हम मस्जिद गिराए जाने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन हमें अतीत में गिराए गए मंदिरों के पीछे के इतिहास के बारे में जानने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि मस्जिद को गिराकर मंदिर बनाया जाए।” वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
pti
