SIT के सामने बयान दर्ज कराने नखासा थाने पहुंचे जिया उर रहमान बर्क, संभल हिंसा मामले में हैं आरोपी…

Sambhal Violence Case: Zia ur Rehman Burke reached Nakhasa police station to record his statement before SIT, he is an accused in Sambhal violence case... Sambhal violence, sambhal mp burke, sambhal violence update, sambhal news, sambhal mp sit investigation, sambhal police station, sambhal update, Moradabad News in Hindi, Latest Moradabad News in Hindi, Moradabad Hindi Samachar

Sambhal Violence Case: संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान बर्क मंगलवार यानी की आज 8 अप्रैल को एक जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए शहर के नखासा थाने पहुंचे।

Read Also: एक और फर्जी डॉक्टर आया सामने, BJP के जबलपुर मेडिकल सेल में भी कर चुका है काम

थाने जाने से पहले उन्होंने दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया। बर्क ने कहा कि मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। एक जिम्मेदार नागरिक और सांसद होने के नाते मुझे कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। स्वास्थ्य ठीक न होने और डॉक्टरों की आराम करने की सलाह के बावजूद मैं आज यह सुनिश्चित करने आया हूं कि कोई भी पुलिस अधिकारी या मीडियाकर्मी यह महसूस न करे कि मैं जांच से बच रहा हूं।

जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद वह “मीडिया ट्रायल” से बचने के लिए अपना बयान दर्ज कराने जाएंगे। आगे कहा, मीडिया अक्सर परिस्थितियों का पहले से अंदाजा लगा लेता है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं जांच से बचने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मेरे खिलाफ दर्ज मामला निराधार है और मैं अपना नाम साफ करने आया हूं। बाद में सांसद बर्क संभल हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए 10 से अधिक वकीलों के साथ नखासा थाने पहुंचे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करना पुलिस का कर्तव्य है।

Read Also: अयोध्या के हॉस्पिटल ने बनाया नया रिकॉर्ड, 10 लाख श्रद्धालुओं का किया मुफ्त इलाज…

बता दें, पिछले साल 24 नवंबर को यहां की मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान संभल के कोट गर्वी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *