(राहुल सहजवानी): पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर हरियाणा के यमुनानगर के गांव बाल छप्पर से है। जहाँ सरपंच पद की दावेदार अनुराधा के नॉमिनेशन से पहले बदमाशों ने देर रात उसके घर के बाहर फायरिंग कर दी। बदमाशो ने ताबड़तोड़ 5 फायर सरपँच पद के दावेदार के घर के गेट पर किये। जब घर वाले फायरिंग की आवाज सुनकर भागे तो बाइक सवार बदमाश चुनाव न लड़ने की धमकी और गालियां देते हुए फरार हो गए। वही घटना की सूचना मिलते ही थाना छप्पर पुलिस और सीआईए सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 5 खोल बरामद किए है। वही इस घटना के बाद सरपंच का परिवार दहशत में है और उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैंसला लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है और परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। वही पुलिस का कहना है कि गांव में एक पुलिस चौंकी भी खोली जाएगी।
पंचायत चुनावों को लेकर बाल छप्पर गांव में देर रात सरपंच पद की दावेदार के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चली। चुनाव न लड़ने को लेकर दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। एक के बाद 5 राउंड फायर किए। हालांकि गोलियां गेट पर ही मारी गई। वही इस घटना के बाद सरपंच पद की दावेदार अनुराधा और उसके पति ने बताया कि रात उनके घर पर फायरिंग हुई।आज उन्होंने नॉमिनेशन भरना था। लेकिन अब वो ना ही नामांकन भरेंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले 15 दिनों से वो चुनावो की तैयारी कर रहे थे। इस बार गांव में सरपंच की रिजर्व सीट है। लेकिन रात हुई घटना के बाद मेरा पूरा परिवार दहशत में है। हमारे छोटे छोटे दो बच्चे है अब हम चुनाव नही लड़ेंगे क्योंकि इससे पहले भी गांव के पूर्व सरपंच को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले भी सरपंच पद के चुनाव लड़ने वाले को धमकी गई है। कही हवाई फायरिंग तो कभी शटर पर पोस्टर इस तरह के मामले हुए है।
Read also:पीएम की माँ पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करते नज़र आए छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
वही इस मामले में एसएचओ थाना छप्पर जसबीर सिंह ने बताया कि देर रात गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वही उन्होंने बताया कि हम परिवार को सुरक्षा के बीच नॉमिनेशन फ़ाइल करवाएंगे। वही गांव में हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर गांव में पुलिस चौंकी खोली जाएगी। पुलिस की एक गाड़ी गांव में तैनात रहेगी और पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी। जो भी इस तरह गांव का माहौल खराब कर रहे है उन्हें बक्शा नही जाएगा। घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है लेकिन आसपास और गांव के सभी रास्तों की सीसीटीवी फुटेज चेक की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
