Haryana News– जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। सत्यपाल मलिक ने बीजेपी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपने ही पार्टी के बड़े नेता की हत्या करवा सकती है या फिर राम मंदिर पर बम भी गिरवा सकती है। ऐसे में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने उन पर करारा सियासी हमला बोला है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान ने बीजेपी की सिरदर्दी फिर बढ़ा दी है। सत्यपाल मलिक ने दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के किसी बड़े नेता की भी हत्या करवा सकती है। या फिर राम मंदिर पर बम भी फिंकवा सकती है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों गहमागहमी तेज हो गई है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सत्यपाल मलिक बौखला गए है। क्योंकि सत्यपाल मलिक गवर्नर रहे हैं बड़े पदों पर रहे हैं तो उनका बौखलाना लाजमी है।
Read also-मोदी सरनेम मानहानि: SC ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाई, बहाल होगी संसद की सदस्यता
यह उसे तरह के बयान दे रहे हैं जब वह कांग्रेस व अन्य पार्टियों में थे। हमारे राज में दंगे जरूर हुए हैं लेकिन निम्न स्तर पर जिन्हें हम अब शून्य कर देंगे। बीजेपी हमेशा विकास को अहमियत देती है पार्टी के लिए जाती यात्रा विशेष नहीं होता बल्कि हम गरीब और गरीबी को ऊपर उठाना चाहते हैं। ऐसे में सत्यपाल मलिक के बयान का कोई औचित्य नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
