Sawan: सावन के सोमवार बेहद खास, भोलेनाथ को जल्द प्रसन्न करने वाले ये उपाय हैं कई समस्याओं का समाधान

Sawan: सावन का महीना बहुत ही शुभ होता है। सावन में शिवभक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं। आज, 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है। सावन(Sawan) का तीसरा सोमवार शिव भक्तों के लिए बेहद खास है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और शिवलिंग पर बेलपत्र और जल चढ़ाने से भोलेनाथ आपके सभी रुके हुए कामों को पूरा कर देते हैं। जो भी विवाहित स्त्रियां इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करती हैं और जलाभिषेक करती हैं उनके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Read Also: IndiGo कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज, इस साल 7 नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगा इंडिगो

Sawan माह क्यों है खास-

सावन माह बेहद खास माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करता है उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। सावन का महीना इसलिए भी खास कहा जाता है क्योंकि इन दिनों चातुर्मास होता है और इस समय सारी सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते है इसलिए भगत सावन महीने में शिव भगवान को प्रसन्न कर मनचाहा वर मांगते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को जो भी शिवभक्त भगवान शिव के 108 नामों का जाप करता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। भगत को मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है और उसके सभी दुख समाप्त हो जाते हैं।

Read Also: जाति जनगणना मुद्दे पर मचा बवाल, राहुल गांधी की तस्वीर पोस्ट करने पर कंगना हुई ट्रोल

सावन(Sawan) सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है और भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। ये कुछ उपाय दिए जा रहे हैं जो आप सावन सोमवार के दिन कर सकते हैं और अपने बिगड़े काम बना सकते हैं-

परिवार की जरूरतों को पूरा करने में असहज महसूस होने पर करें ये खास उपाय: सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ को बेल का फल अर्पित करना चाहिए और इसके साथ ही शिव चालीसा का पाठ भी करना चाहिए ।

धन-संपत्ति में वृद्धि करने के लिए करें ये अद्भुत उपाय: इसके लिए आप एक एकाक्षी नारियल यानी एक आंख वाला नारियल लेकर अपने मंदिर में रखें और फिर भगवान शिव की पूजा करें। भगवान को पहले पुष्प चढ़ाएं फिर प्रसाद को भोग लगाकर अच्छे से धूप-दीप दिखाएं और ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः मंत्र का जाप करें।

मानसिक उलझन से मुक्ति और सुख-शांति पाने के लिए करें ये उपाय: शिवलिंग पर जलाभिषेक कर शिव जी के सामने दो मुखी रुद्राक्ष रखकर पूजा-पाठ करें और “ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्” मंत्र के जाप से उसे अभमंत्रित कर गले में धारण करें ।

बिजनेस की समृद्धि को बनाए रखने के लिए करें ये मंगलकारी उपाय: इसके लिए आप 11 कौड़ियों को शिव जी के मंदिर में रखकर उनकी सही ढ़ंग से पूजा करें। पूजा के बाद उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस या दुकान के कैश बॉक्स में रख लें।

जीवन को बेहतर और सुखी बनाने के लिए करें ये विशेष उपाय: शाम के समय घर में किसी एकांत जगह पर आसन बिछाकर बैठ जाइए और शिव जी के इस खास मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का 11 बार जप करें ।

रोग से मुक्ति के लिए करें ये उपाय: भगवान के शिवलिंग पर विधि-विधान से पूजा-पाठ कर रोग मुक्ति की कामना करते हुए महामृत्युंजय मंत्र “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥” का जाप करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *