नई दिल्ली: लगातार दो बार जीत का ताज अपने सिर सजाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। मालूम हो कि, इस दौरान सीएम योगी 5 साल बाद अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की साथ ही उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। वहीं इतने सालों बाद अपने बेटे को देख मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने बेटे के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
पिता के अतिंम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे योगी
आपको बता दें कि, सीएम योगी की उनकी मां से मुलाकात के दौरान की फोटो सामने आई है जिसमें मां-बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं है। दोनों के चेहरें खिले हुए नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से बहुत सारी बातें की अपने बीते पलों को याद किया। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संन्यास लेने के 28 साल बाद अपने घर में रात बिताई। मालूम हो कि, कोरोना काल में योगी के पिता का निधन हो गया था, लेकिन वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।
Read Also – 6 मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
गुरु गोरखनाथ महाविद्दालय में भावुक हुए सीएम योगी
वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्दालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्दनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को भी संबोधित किया और अपने माता-पिता और गुरु को यादकर इतना भावुक हो गए कि, उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा, ‘आज अपने गुरु पूज्य महंत अवैद्दनाथ की मूर्ती के अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, मेरे लिए यह बेहद ही गौरव की बात है कि उनकी जन्मभूमि पर मैं उनको सम्मान दे पा रहा हूं’।
हरिद्वार में करेंगे होटल का उद्घाटन
गौरतलब है कि, सीएम योगी 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर हैं। वहीं इस दौरान वह 4 मई यानी आज अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद 5 मई को हेलिकॉप्टर से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। हरिद्वार पहुंचकर वह यूपी पर्यटन विभाग और उत्तराखंड पर्यटन के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
लगातार दूसरी बार हासिल की सीएम की कुर्सी
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जीत का बिगुल बजाकर सीएम की कुर्सी अपने नाम कर चुके हैं। वहीं दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उनके उत्तराखंड दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि, ये उनके विकास विस्तार का हिस्सा हो सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
