Sell Old Phone: चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा, पुराना मोबाइल फोन बेचने से इन बातों का जरुर रखे ध्यान

Old Phone Selling Tips

Old Phone Selling Tips: अगर आपके पास भी पुराना स्मार्टफोन है।अगर आप इस फोन को अच्छे दाम में बेच देते है तो इसे बेचना फायदे का सौदा हो सकता है।लेकिन फोन को को बेचने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते है तब आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

Read also-Unified Pension Scheme को लेकर लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निसाना

1.डेटा का बैकअप करे – फोन को बेचने से पहले फोन का डेटा रिसीव करना बहुत जरुरी होती है।ऐसे में फोन का बैकअप रीसिव करे।ऐसे मे आप फोन के  कॉल हिस्ट्री, मैसेज, फोटो, वीडियो और फाइल्स आदि का बैकअप ले सकते हैं।

2.Google अकाउंट लॉगआउट करे – फोन को बेचने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को  Google अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगआउट कर दें. इससे नए मालिक को आपके सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करने से रोक सकते है।

3.मेमोरी कार्ड व सिम कार्ड निकालें- अगर आपके फोन में भी मेमोरी कार्ड व सिम कार्ड है तब आप फोन को सेल करने से पहले जरुर निकाल ले ।ऐस करने पर कोई आपके सिम का मिसयूज नहीं कर सकेगा।

Read also-नेपाल बस हादसे में जलगांव के एक ही परिवार के चार लोगों की र्ददनाक मौत

4. वॉट्सऐप डेटा का बैकअप करे -आजकल हर किसी के मोबाईल में वॉट्सऐप आसानी से मिल जाता है। फोन को बेचने से पहले वॉट्सऐप डेटा का बैकअप Google Drive पर ले सकते हैं. वॉट्सऐप आपको ऐसा करने की सुविधा देता है।बैकअप लेने के आपको आसान से स्टेप्स फॉलो करने है  लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं और Chat ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद Chat Backup पर जाकर इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें और बैकअप लें।

5.फैक्टरी रीसेट करे – फोन बेचने से पहले हर हाल में फोन को फैक्टरी रीसेट करना न भूले । आप मोबाईल की फैक्टरी रीसेट कर दें । फैक्टरी रीसेट करने से फोन सभी डेटा को डिलीट कर देता है । डेटा डिलीट होने के बाद नया मालिक आपके डेटा को नहीं देख पाएगा और न ही मिसयूज कर सकेगा ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *