सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70 हजार के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी 21 हजार के स्तर के पार पहुंचा।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे।शुक्रवार को बंद हुए बाजार की तुलना में ये 132.53 अंक या 0.19 प्रतिशत का इजाफा है। इसी तरह 50 शेयर वाला निफ्टी 21,019.80 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
Read also-मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक सीएम मनोहर लाल भोपाल रवाना
बाद में ये 15.25 अंक यानि 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 20 शेयर के साथ फायदे में रहा, जबकि 10 में गिरावट आई। बाद में यह 15.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई। निफ्टी के 27 शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
