Atiq Ahmad Encounter Video:अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का कारोबार हरियाणा तक फैला हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से फरार 50 हजार रुपये की इनामी लेडी डॉन रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी है। एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं उसकी कई कंपनियों के बारे में पता चला है। इसकी पुष्टि भी हुई है कि अतीक के जेल जाने के बाद से वही काले कारोबार की कमान संभाले हुए है। एसटीएफ जल्द इन कंपनियों के दफ्तर सील करते हुए जब्तीकरण कर सकती है।
काली कमाई से पूर्वांचल भर में दर्जनों धनकुबेरों को खड़ा करने वाले माफिया अतीक के जेल जाने के बाद सारा कारोबार शाइस्ता ही देख रही है। कंपनियों के बिजनेस पार्टनरों से हिसाब लेने से लेकर कारोबार में निवेश और नई परियोजनाएं शुरू करने का काम भी वही करती है। एसटीएफ की जांच में शाइस्ता के नाम से पंजीकृत रियल एस्टेट की कई ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है, जिनका संचालन हरियाणा के गुरुग्राम से किया जा रहा है।
अतीक के नाम से फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से किए जाने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। इसी नाम से दूसरी कंपनी शाइस्ता के नाम पंजीकृत है। गुरुग्राम से ही संचालित मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है, जिसकी मालकिन शाइस्ता ही है।
Read also – यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ संसदीय समिति ने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात की
शाइस्ता के भाई फारुख और जकी के नाम से चार कंपनियों एमजे इंफ्रा लैंड एलएलपी, एमजे इंफ्रा ग्रीन प्रालि, एमजे इंफ्रा हाउसिंग और एमजे इंफ्रा स्टेट हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से ही किए जाने की जानकारी एसटीएफ ने जुटाई है। प्रयागराज के बीरमपुर में सात सौ हेक्टेयर में फैली अलीना सिटी फेज-वन व फेज-टू, बख्शी मोढ़ा और दामूपुर में तीन सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली अहमद सिटी भी अतीक-शाइस्ता की बड़ी आवासीय परियोजनाओं के रूप में चिह्नित की गई है। Atiq Ahmad Encounter Video:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
