Salman Khan Sikander: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। सलमान खान अपकमिंग फिल्म सिकंदर में अभिनय करते नजर आएंगे ।एक्टर ने फिल्म के सेट से पहली तस्वीर शेयर की। वायरल पोस्ट में आप देख सकते है कि दबंग खान अपनी टीम के साथ नजर आ रहे है।ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सिकंदर फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में होगी।भाईजान की अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है।”सलमान की आखिरी बड़ी स्क्रीन अपीरयेंस 2023 की “टाइगर थ्री”, जबकि रश्मिका उसी साल रिलीज़ हुई “एनिमल” में नजर आईं थीं।
Looking forward to #Eid2025 with team #Sikandar#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika @NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/M7ko7F8Nfk— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 19, 2024
Read Also: 3 करोड़ से ज्यादा के 318 आईफोन लेकर चोर थे फरार, पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार
टाइगर 3 की सक्सेस के बाद सलमान खान (Salman khan) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई ।19 जून को फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है ।सिकंदर मूवी में सलमान खान लीड रोल में अभिनय करते नजर आएगे। इसका डायरेक्शन (Ghajini” and “Holiday: A Soldier is Never Off Duty” fame ) मुरुगादॉस करेंगे। इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा हैं।
Read Also: Tripura: भारी बारिश से नेशनल हाईवे बंद, सड़क पर लगा लंबा जाम
सलमान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम पर नाडियाडवाला और मुरुगादॉस के साथ तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “टीम #सिकंदर के साथ #ईद 2025 का इंतजार है। @a.r.murugadoss डायरेक्टिड #सिकंदर सिनेमाघरों में ईद 2025 में रिलीज होगी।”नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने भी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर तीनों की तस्वीर शेयर की। बैनर पर लिखा था, “सिकंदर तिकड़ी! सीधे फिल्म के सेट से!