Sirsa News: सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए परिवहन विभाग ने चालकों को दिए दिशा-निर्देश

Sirsa News:

Sirsa News:  सर्दी के मौसम के साथ-साथ घने कोहरे की बढ़ती समस्या को देखते हुए सिरसा रोडवेज परिवहन विभाग ने रोडवेज बस चालकों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है।

परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब सभी रोडवेज बसों को निर्धारित स्पीड लिमिट में ही चलाना अनिवार्य होगा। किसी भी चालक को तेज रफ्तार से बस चलाने की अनुमति नहीं होगी। खासतौर पर सुबह और देर रात के समय, जब कोहरा सबसे ज्यादा होता है, उस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।Sirsa News: 

Read also- Haryana News: यमुनानगर में हेल्थ सिस्टम की खुली पोल, गर्भवती महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई चालक इन आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।  परिवहन विभाग का कहना है कि नियमों का पालन करना केवल विभागीय आदेश नहीं, बल्कि यात्रियों की जान की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। घने कोहरे के चलते सड़क हादसों से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने एक विस्तृत एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें ड्राइवरों को फॉग लाइट का सही उपयोग करने, बसों की हेडलाइट लो बीम पर रखने, अचानक ब्रेक न लगाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बस स्टैंड से रवाना होने से पहले वाहन की तकनीकी जांच करने पर भी जोर दिया गया है।Sirsa News: 

Read also- लेखा-जोखा 2025: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, अगले साल भी बढ़ोतरी के आसार

सिरसा रोडवेज विभाग के महा प्रबंधक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम में हादसों की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि यात्रियों को सुरक्षित सफर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चालकों को निर्देशों के बारे में अवगत करा दिया गया है और नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है।Sirsa News:

उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि यदि कोई चालक नियमों की अनदेखी करता नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत रोडवेज अधिकारियों को दें। परिवहन विभाग का उद्देश्य है कि सर्दी और कोहरे के इस मौसम में कोई भी अप्रिय घटना न हो और सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके।Sirsa News: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *