सास भी कभी बहू थी सीरियल में स्मृति ईरानी की दमदार वापसी, 29 जुलाई से होगा टेलीकास्ट

Smriti Irani: भारत में एक बार फिर पुराने दिनों की यादें ताजा हो रही हैं, क्योंकि भारतीय टेलीविजन का एक सुपरहिट शो वापसी करने जा रहा है। “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” जल्द ही टीवी पर दिखाया जाएगा। इसमें स्मृति ईरानी 25 साल बाद फिर से अपने मशहूर किरदार तुलसी विरानी के रूप में नजर आएंगी।ये हिट शो 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था और एक बिजनेस फैमिली की कहानी को दर्शाता था। अब ये शो एक नए अवतार में वापस आ रहा है। सोमवार को चर्चा और तेज हो गई जब ईरानी की मैरून साड़ी पहने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। कई लोगों ने इसे शो से उनका पहला लुक बताया।

Read also- बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी और दीया मिर्जा मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर

ये शो एक कल्ट फॉलोइंग वाला धारावाहिक बन गया था, जिसे करोड़ों लोगों ने टीवी पर एक परिवार की कहानी अनफोल्ड होते हुए देखा। इसमें अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इस शो को एकता कपूर ने बनाया था।निर्माताओं ने शो की वापसी की आधिकारिक घोषणा एक प्रोमो के जरिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की। प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “क्या आप अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही हैं एक नई कहानी के साथ! #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने। क्या आप भी तैयार हैं?”कैप्शन में आगे लिखा गया, “देखिए #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।”

Read also- Balrampur: अवैध धर्मांतरण के आरोपी जमालुद्दीन के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

प्रोमो की शुरुआत एक साधारण परिवार के रात के खाने से होती है। बातचीत के दौरान वे तुलसी की वापसी की संभावना पर चर्चा करने लगते हैं। फिर सीन बदलकर तुलसी पर आ जाता है, जो पारंपरिक साड़ी पहने अपने घर में तुलसी के पौधे को पानी दे रही हैं। स्मृति ईरानी नम्र स्वर में हाथ जोड़कर कहती हैं, “हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है… वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।”
इस शो में अमर उपाध्याय भी एक बार फिर अपने चर्चित किरदार मिहिर विरानी के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जैसे अनुभवी कलाकार भी अपने मूल किरदारों में वापसी कर रहे हैं।ये टेलीविजन शो 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और जियो जियोहॉटस्टार पर कभी भी देखा जा सकेगा।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *