Sonam Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर साल 2024 में अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ बिटोरा’ पर काम करना शुरू करेंगी। सोनम कपूर ने बताया कि ये फिल्म अनुजा चौहान के नोवेल ‘बैटल ऑफ बिटोरा का रूपांतरण है।इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म्स कंपनी के बैनर तले किया जाएगा।मैं अगले साल ‘बैटल फॉर बिटोरा’ करने जा रही हूं। हां, आखिरकार ये हो रहा है। ये एक बी लव्ड किरदार है लेकिन मुझे लगता है कि बहुत सी लड़कियों ने किताब (‘बैटल फॉर बिटोरा’) पढ़ी होगी।
मुझे ऐसा लगता है कि बहुत सारी लड़कियां, शायद हमारी पीढ़ी को (किताब के बारे में) पता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि युवा पीढ़ी इस किरदार को उतना जानती है। इसलिए, हमें इसका फायदा है।पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने 2014 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ में सोनम के साथ अभिनय किया था। वे शुरू में फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार थे।
Read also-Asian Games :10 मीटर एयर पिस्टल में पलक ने जीता स्वर्ण, ईशा को रजत
फवाद आखिरी बार हिंदी फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के समय पाकिस्तानी अभिनेता के रूप में उनकी पहचान को लेकर काफी दिक्कतें हुई थी। ।सोनम ने कहा कि टीम इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरे अभिनेता के साथ-साथ एक निर्देशक की भी तलाश कर रही है।
स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। हम एक अभिनेता की तलाश कर रहे हैं, निर्देशक का भी अभी चयन नहीं हुआ है। केवल निर्माता और मुख्य अभिनेत्री का चयन हुआ है।2010 में प्रकाशित बैटल ऑफ बिटोरा नोबेल एक एनीमेशन एक्सपर्ट की कहानी है, जो बिटोरा में एक पूर्व शाही परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ती है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

