Sonbhadra Mine Accident: पांच और लोगों के शव बरामद, मृतक संख्या छह हुई

Sonbhadra Mine Accident, Sonbhadra Mine Accident, Sonbhadra mine accident, mine accident deaths, NDRF rescue operation, SDRF rescue operation, CISF rescue operation, stone quarry accident, Sonbhadra accident, mine collapse, labor deaths, Krishnamining works, Sonbhadra News, Sonbhadra Latest News, Sonbhadra News in Hindi, Sonbhadra Samachar

Sonbhadra Mine Accident: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में मारे गए पांच और लोगों के शव बरामद होने के साथ इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि 16 और 17 नवंबर की मध्यरात्रि से लेकर सोमवार दोपहर तक मलबे से पांच और शव बरामद किए गए हैं।उनकी पहचान इंद्रजीत (30), संतोष (30), रवींद्र (18), राम खेलावन (32) और कृपाशंकर के रूप में हुई है।

Read also- Belgavi Zoo : बेलगावी चिड़ियाघर में दो और काले हिरणों की मौत, 30 हुई संख्या

उन्होंने बताया कि पांच और शव बरामद होने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से एक खदान धंस गई थी।घटना के बाद रविवार को मलबे से राजू सिंह (30) नामक मजदूर का शव बरामद किया गया था।

Read also- मदीना में बस दुर्घटना में भारतीय श्रद्धालुओं की मौत पर PM मोदी ने गहरा दुख जताया

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार को बिल्ली मारकुंडी स्थित ‘कृष्णा माइनिंग वर्क्स’ की खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे।इस मामले में कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है। Sonbhadra Mine Accident Sonbhadra Mine AccidentSonbhadra Mine AccidentSonbhadra Mine Accident

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *