Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत(Sonipat) के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गईं।
Read Also: Haryana: जनता 25 मई को करेगी मताधिकार का प्रयोग, प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस का घना पहरा
सोनीपत(Sonipat) के कुंडली इलाके में एक कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। श्री गणेश नाम की इस फैक्ट्री में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी बिल्डिंगों में दरारें आ गईं। वहीं पास की एक बिल्डिंग भी गिर गईं जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी जिससे कई लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से जैसे-तैसे निकाला, जिनका इलाज नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में जारी है।
Read Also: Delhi: एनसीडब्ल्यू ने मालीवाल से मारपीट मामले में केजरीवाल के सहयोगी को किया तलब
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बारे में बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर इतनी तेजी से फटा कि आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं हैं, वहीं लोगों की चीज पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए और मलबे में दबे कई लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

