Mulayam Singh Yadav’s Death Anniversary: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव बुधवार को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक शहर सैफई पहुंचीं।लखनऊ में मीडिया से उन्होंने कहा, नेताजी की पुण्यतिथि पर पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा हुए हैं। हम सभी इस दिन नेताजी को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं। हम सभी को नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलने और उनकी विचारधारा का पालन करने की शक्ति मिल रही है। मेरा मानना है कि नेताजी का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पर हमेशा बना रहेगा।”
Read Also: नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में नया बवाल, लगभग 50 डॉक्टरों ने किया रिजाइन
10 अक्टूबर, 2022 हुआ निधन- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले बुधवार को उनके पैतृक शहर सैफई पहुंचे।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया था।वर्षगांठ कार्यक्रम में रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव समेत पार्टी के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
Read also-यूपी में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी, बड़ा ऑर्डर मिलने से खुश नजर आए कुम्हार
उत्तर प्रदेश की सियासत में रहा बड़ा योगदान- इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद रह सकते हैं।कार्यक्रम में पार्टी के कई सांसद, विधायक और गणमान्य लोगों के सैफई पहुंचने की उम्मीद है।मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और रक्षा मंत्री भी रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
