Dallewal News: समाजवादी पार्टी के सांसद हरिंदर मलिक ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की।मलिक ने डल्लेवाल और उनकी मांगों के प्रति अपना समर्थन जताया और उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर चिंता जताई।मलिक ने बताया कि किसान नेता डल्लेवाल बात करने की हालत में नहीं हैं।
Read also-Assam: कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने की जद्दोजहद तेज, NDRF ने संभाला मोर्चा
मलिक ने किसानों के प्रति समाजवादी पार्टी का समर्थन जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी डल्लेवाल के प्रयासों को सलाम करती है।संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) के संयोजक 70 साल के डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।डल्लेवाल 44 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं।एसकेएम (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उनके दिल्ली कूच को रोक दिया था।
Read also-मुइज्जू के बदले तेवर, रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने को तैयार भारत
हरिंदर मलिक, सांसद, समाजवादी पार्टी- हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने कल फोन पर निर्देश दिया, उनको जानकारी मिली कि किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य में गिरावट ज्यादा आई है तो उन्होंने मुझे तुरंत कहा कि आप पंजाब जाओ और मेरी नमस्कार, मेरी सत श्रीअकाल भी मेरी तरफ से कहना, बताना कि हम सब साथ हैं और उनके स्वास्थ्य का हाल लेकर आओ।”
“हम लोगों का सौभाग्य है कि हम उस महान योद्धा के दर्शन कर सके जो अपने काम के लिए नहीं, अपने गांव के काम के लिए नहीं है, इस देश के किसान के काम के लिए हैं, आज 43वें दिन अनशन पर है। हम इनकी बहादुरी को सलाम करते हैं और इनको आश्वास्त करते हैं कि समाजवादी पार्टी इनके साथ खड़ी है, हिंदुस्तान का किसान इनका ऋणी है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
