शमी नहीं दिखा पाए कमाल, बंगाल ने पंजाब को हराया, हार्दिक ने बड़ौदा को दी ताकत

Sports News: Shami could not show amazing, Bengal defeated Punjab, Hardik gave strength to Baroda, sports, sports news in hindi, cricket, match, #match, #sports, #SportsNews, #LatestNews, #LatestUpdates, #cricket, #cricketlovers, #cricketnews, #rishavpant, #hardikpandya, #viratkohli, #rohitsharma

Sports News: विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सौराष्ट्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफेद गेंद से पहली पारी खराब रही, लेकिन अर्शदीप सिंह की बेहतरीन कोशिश की बदौलत बंगाल ने शनिवार को पंजाब पर चार विकेट से जीत दर्ज की।

Read Also: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पंजाब के 19.4 ओवर में 179 के कुल स्कोर पर शमी 4-0-46-1 के आंकड़े के साथ लौटे। बंगाल के खिलाड़ी ने इससे पहले इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में लाल गेंद से वापसी की थी और सात विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

Read Also: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

शाहबाज़ अहमद ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए, वहीं बंगाल ने तेज गेंदबाज अर्शदीप (3 ओवर में 2/21) के अच्छे स्पैल से उबरते हुए एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। बड़ौदा ने गुजरात पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों में 74 रन (6×4, 5×6) बनाए, इससे पहले हार्दिक ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी लिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *