Australian Media on VIRAT Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान सैम कोंस्टस से हुई टक्कर ने कोहली को चर्चा में ला दिया है।इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें ‘जोकर कोहली’ और ‘रोने वाला बच्चा’ कहकर अपमानित किया।
Read also-Delhi: कला प्रेमियों को लिए आकर्षण का केद्र बनी फोर्सेस ऑफ इमेजिनेशन प्रदर्शनी, उमड़ी भीड़
विराट कोहली ने घूरकर देखा – आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए।दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।
Read also-Bollywood: मुंबई एयरपोर्ट पर लगा सितारों का जमावड़ा, बेहद स्टाइलिश नजर आए एक्टर संजय दत्त
कोहली पर बोला हमला- टक्कर के अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने कोहली पर तीखा हमला किया और उन्हें ‘क्लाउन कोहली’ कहा। लेख में लिखा गया, “भारतीय खिलाड़ी ने टीनएज डेब्यू खिलाड़ी पर गलत तरीके से टक्कर मारकर खेल भावना का अपमान किया।”