Sravasti News: श्रावस्ती में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध’ मजार को किया गया ध्वस्त

Sravasti News

Sravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भिनगा-सिरसिया मार्ग पर बनी एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने दावा किया कि यह अ‍वैध मजार नगरपालिका की जमीन पर बनायी गयी थी।एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग व पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पहले भूमि का सीमांकन किया और अतिक्रमणकारियों को सूचित किया।Sravasti News

Read also- Odisha: जगन्नाथ मंदिर में हिडन कैमरे के साथ पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बयान में बताया गया कि नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद अधिकारी मंगलवार को स्थल पर पहुंचे और मजार सहित सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बयान के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम की जमीन पर बने अवैध ढांचे को उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाया गया। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनहित की रक्षा के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।Sravasti News

Read also- Iran Israel War: गाजा में बढ़ती भुखमरी पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान बोले- इजरायल के साथ मिलकर चलाएंगे फूड सेंटर

घनश्याम चौरसिया, एसपी श्रावस्ती: अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के दौरान, स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए, सुरक्षा के लिए पीएसी की दो कंपनियां, दो अपर पुलिस अधीक्षक, आठ क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी तैनात किए गए थे। बहराइच और बलरामपुर से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा।Sravasti News

अजय कुमार द्विवेदी, डीएम श्रावस्ती: पिछले कुछ वर्षों में इस स्थल पर अवैध निर्माण हुआ था जिसे पहले रोका गया था। आज नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।Sravasti News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *