Pravesh Verma News: दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को गुरुवार को रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री बनाया गया है। उन्होंने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हरा कर विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा उलटफेर किया था।पूर्व सांसद ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को उनके गढ़ में चार हजार नवासी वोटों से हराया।गुरुवार को शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा ने 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार की वापसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा बताया।
Read Also: दिल्ली में आया कमल राज, रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा सहित 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली की जनता ने हमें इतना प्यार दिया, आशीर्वाद दिया। मैं आज खास तौर पर हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का जिनके विकास के ऊपर में दिल्ली के लोगों ने विश्वास जताया और दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे।
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था।नई दिल्ली सीट पर एएपी और बीजेपी- दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर वोट देने के लिए लोगों को पैसे देने के आरोप लगाए।कड़े मुकाबले का आसार देखते हुए एएपी ने इस सीट पर भारी संख्या में कार्यकर्ता और संसाधन का इस्तेमाल किया। पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर लोगों को पैसे और दूसरे सामान देने के आरोप लगाए।
Read Also: रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री, रामलीला मैदान में ली पद और गोपनीयता की शपथ
मैनेजमेंट से स्नातक प्रवेश वर्मा ने सरेआम खुद को अरविंद केजरीवाल का प्रतिद्वंदी बताया था।उलटफेर भरी उनकी जीत केजरीवाल के ही समान थी, जिन्होंने 2013 में दो बार कांग्रेस की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को हराया था।दिल्ली में सात नवंबर, 1977 को जन्मे प्रवेश वर्मा का बचपन से ही सियासत की ओर झुकाव था। वे 1991 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बाल स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
