Sukhman Singh: 15वें डीजीसी जूनियर/सब-जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट में प्रतिष्ठित डीजीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी से मामूली अंतर से चूकने के बाद भारत के चौथे स्थान पर काबिज एमेच्योर गोल्फर सुखमन सिंह (Sukhman Singh ) की नजरें साल के अंत तक राष्ट्रीय एमेच्योर सर्किट में शीर्ष पर पहुंचने पर टिकी हैं। उन्होंने वीडियो से खास बातचीत में कहा, “मेरा ध्यान राष्ट्रीय एमेच्योर सर्किट पर है, मेरा लक्ष्य इस साल के अंत तक नंबर पहला स्थान हासिल करना है और मेरा दूसरा लक्ष्य कॉलेज की पढ़ाई पूरी करना और फिर प्रोफेशनल बनकर भारत को गौरवान्वित करना है।
Read also- Himachal Pradesh Landslide: कुल्लू में सैंज घाटी के पास भूस्खलन, प्रशासन ने इलाके को खाली कराया
प्रतिष्ठित दिल्ली गोल्फ क्लब में प्लेऑफ में गत चैंपियन रक्षित दहिया से मुकाबले में उपविजेता रहे 18 साल के इस खिलाड़ी ने “असाधारण गोल्फ़” के एक हफ़्ते के बाद अपनी यात्रा और भविष्य की योजनाओं पर बात की।सुखमन सिंह का खेल के प्रति जुनून कम उम्र में ही था। वो बताते हैं, “मैं सात साल का था जब मैंने प्लास्टिक के दस्ताने और प्लास्टिक की गोल्फ बॉल खरीदीं। मेरे पिताजी मेरी प्रेरणा थे, मैं उन्हें खेलते हुए देखता था, और यहीं से खेल के प्रति मेरे प्रेम की शुरुआत हुई Sukhman Singh
उनका प्रतिस्पर्धी सफर 11 साल की उम्र में शुरू हुआ, जब उन्होंने राष्ट्रीय दौरे पर शुरुआत की। सुखमन सिंह ने कहा, “मैंने 11 साल की उम्र में राष्ट्रीय दौरा शुरू किया था और वर्तमान में मैं एमेच्योर सर्किट में भारत में चौथे नंबर पर हूं।हाल ही में संपन्न हुए टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए सुखमन सिंह ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ये हफ्ता बहुत अच्छा रहा। मैंने इस हफ्ते वाकई बेहतरीन गोल्फ खेला और मुझे खुद पर गर्व है Sukhman Singh
Read also- Thailand Cambodia Conflict: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जार संघर्ष से हजारों लोगों को होना पड़ा विस्थापित
उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को अपने दिवंगत दादा को समर्पित किया और अपने अंतिम होल के महत्वपूर्ण प्रदर्शन का श्रेय उनकी स्मृति को दिया। सुखमन सिंह ने खुलासा किया, मैं ये हफ्ता अपने दिवंगत दादा को समर्पित करना चाहूंगा, आखिरी होल पर मैं जिस मुकाम पर हूं, वो उन्हीं की वजह से है। सुखमन सिंह के लिए शुभंकर शर्मा जैसे गोल्फ के दिग्गज प्रेरणा रहे हैं। वो सबसे कम उम्र के प्रोफेशनल भारतीय खिलाड़ी थे।सुखमन सिंह ने कहा, “शुभंकर शर्मा गोल्फ में पेशेवर खिलाड़ी बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे, मेरे दिमाग में सबसे पहले उनका नाम आता है, डीएलएफ टूर पर उनकी जीत को हम आदर्श मानते हैं Sukhman Singh