Sunny Leone: मथुरा में नव वर्ष के मौके पर जश्न का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अभिनेत्री सनी लियोनी को शामिल होना था, लेकिन धार्मिक नेताओं के बॉलीवुड अभिनेत्री की उपस्थिति पर आपत्ति जताने के बाद उसे रद्द कर दिया गया। संत दिनेश फलाहारी महाराज ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इस आयोजन को रोकने की मांग की।Sunny Leone
Read Also: नए साल से पहले BSF ने LOC पर बढ़ाई सुरक्षा, बर्फबारी के बावजूद पहरा दे रहे हैं जवान
दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा ”हमारी संत भगवान की मांग ये है कि ऐसी अभिनेत्री ब्रज भूमि में न आएं क्योंकि ये संतों की भूमि है, तपस्या की भूमि है और योग साधना की भूमि है। ऐसी भूमि में यदि ये लोग अश्लीलता फैलाएंगे, डांस करेंगे, फूहड़ता फैलाएंगे। तो ये हमारे संत भगवान को अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए हमने माननीय डीएम साहब को पत्र लिखा और मांग की है कि ऐसी अभिनेत्री का कोई भी डांस कार्यक्रम, कोई भी अश्लीलता कार्यक्रम ब्रज भूमि में नहीं होना चाहिए।’संत समुदाय के विरोध के बाद आयोजकों ने आखिर में कार्यक्रम को रद्द कर दिया।Sunny Leone
Read Also: IMD: हिमाचल प्रदेश में बारिस को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, पहाड़ी क्षेत्रों में दिखेगा बर्फबारी…
होटल आर्यविलास के ट्रंक बार के मालिक मृदुल पाठक ने कहा ”एक तारीख को हमारे यहां सनी लियोनी द्वारा डीजे प्ले करने के लिए आने वाली थीं वो हमारे यहां। हमारे यहां टिकट के थ्रू एंट्री थी सब लोगों की। सबके अलग-अलग टिकट के चार्जिस थे और कल से जो देखने को मिल रहा है कि संत समाज हमारा इसके खिलाफ था कि ये प्रोग्राम नहीं होना चाहिए।Sunny Leone
तो उनको देखते हुए, उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे इस सबको करते हुए मैंने इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया है और जितने भी लोगों के इसमें पैसे टिकट वगैरह आए हुए थे। सबकी टिकट हम उनको रिफंड कर रहे हैं।’‘Sunny Leone
