Political News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को “घड़ी” चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल को लेकर शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की याचिका पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार से जवाब मांगा।
Read Also: Cyclone Dana: NDRF ने पांच राज्यों में तैनात की 56 टीमें
जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने याचिका पर जवाब मांगते हुए उप-मुख्यमंत्री समेत दूसरों को नोटिस जारी किया। अदालत शरद पवार गुट की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया था कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही है।