CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Arvind Kejriwal's Bail Plea : 

Arvind Kejriwal’s Bail Plea : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।अरविंद केजरीवाल ने जमानत की मांग की है और एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है।केजरीवाल ने सीबीआई की ओर से दायर भ्रष्टाचार के मामले में जमानत से इनकार किए जाने और गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।

Read also-बहराइच में भेड़िए की दहशत जारी, घर में सो रही महिला को बनाया शिकार

सीबीआई केस में मिली जमानत- आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था।दिल्ली हाई कोर्ट ने पांच अगस्त को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को सही ठहराया था।जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच मामले में आज फैसला सुनाएगी।आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल को अगर सीबीआई के केस में जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे क्योंकि ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें पहले ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है।पीठ ने 5 सितंबर को केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Read also-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश, IMD ने जताया बिजली गिरने का अनुमान

ईडी ने 21 मार्च को किया गिरफ्तार –सीएम केजरीवाल अब भी जेल में हैं, क्योंकि वह सीबीआई जांच के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में हैं. सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता और अनिवार्यता के पहलू पर तीन सवालों पर विचार के लिए इस मामले को एक बड़ी पीठ को भेज दिया था.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *