भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीनी प्रतिद्वंदियों बाओ ली जिंग और ली कियान की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर अपना पहला सुपर-300 महिला डबल्स का खिताब जीता है। वहीं पीवी सिंधु ने महिला एकल का खिताब जीता है।
Read Also: राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
चीन में सत्र के अंत में होने वाले विश्व टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकीं त्रीसा-गायत्री ने सिर्फ 40 मिनट में लि जिंग और लि कियान की जोड़ी को 21-18, 21-11 से हरा दिया। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी के लिए ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि त्रीसा और गायत्री इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी बन गई। ये जोड़ी 2022 के प्रतियोगिता राउंड में उप-विजेता रही थी।
Read Also: संभल हिंसा: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- SP नेताओं की जो भाषा है वो सरकार को नहीं, हिंदुओं को धमका रहे
इसके साथ ही लखनऊ में हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का भी फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंदी चीन की खिलाड़ी के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन नजर आया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी लुओ यू वू से भिड़ंत करते हुए 21-14 से पटखनी देते हुए महिला एकल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
