श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने 17 मछुआरों पर किया हमला, नागापट्टिनम समुद्र में लूटपाट की खबर

Tamil Nadu: Sri Lankan pirates attack 17 fishermen, reports of looting in Nagapattinam sea,

Tamil Nadu: श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने शुक्रवार 2 मई को नागपट्टनम जिले के लगभग 17 तमिलनाडु मछुआरों पर कथित तौर पर हमला किया। कथित तौर पर श्रीलंका के छह समुद्री लुटेरों के एक समूह ने चाकुओं, लोहे की छड़ों और अन्य हथियारों से मछुआरों पर हमला करके उनके जीपीएस उपकरण, मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मछलियां लूट लीं और वहां से भाग गए।

Read Also: उत्तरी गोवा में मंदिर उत्सव के दौरान भगदड़ में 6 की मौत, 80 से ज्यादा घायल

बता दें, 17 घायल मछुआरों का फिलहाल नागपट्टिनम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल मछुआरे मुरली ने कहा कि हम दोनों देशों की सरकारों से अनुरोध करते हैं कि वे बातचीत करें और हमारे जैसे गरीब मछुआरों को शांतिपूर्ण ढंग से व्यापार करने में मदद करने के लिए कुछ पहल करें। उन्होंने सरकार से मुआवजा और राहत प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *