Teej Special: हरियाली तीज से पहले फिरोजाबाद में बढ़ी चूड़ियों की मांग

Teej Special

Teej Special: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घुसने के साथ खूबसूरत चूड़ियों से सजी हाथों की तस्वीरें आगंतुकों का स्वागत करती हैं। तस्वीरें संदेश देती हैं कि आप बेहतरीन चूड़ियां बनाने के लिए मशहूर फिरोजाबाद में आ चुके हैं। इस साल यहां के चूड़ी व्यापारी बेहद खुश हैं। हरियाली तीज से पहले चूड़ियों की मांग काफी बढ़ गई है।

Read Also: “Exclusive Breaking- Chandigarh News: CBI ने संभाली कर्नल हमले की जांच, दर्ज की 2 FIR”

ये त्योहार हिंदी भाषी इलाकों, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों की महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। इसे भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन का त्योहार माना जाता है।महिलाएं खासकर हरे रंग की चूड़ियां पहनकर हरियाली तीज मनाती हैं। कुछ कारोबारियों ने कहा कि मांग इतनी ज्यादा है कि उसे पूरी करना मुश्किल हो रहा है। Teej Special

चूड़ी व्यापारी संजय जैन ने बताया कि “भारतीय संस्कृति में त्योहारों का बहुत महत्व है, खास कर हिंदू त्योहारों का। हिंदू त्योहारों में होता है हरियाली तीज, जो सावन का त्योहार है। इस त्योहार में हरे रंग की चूड़ियों का विशेष महत्व है, क्योंकि हरे रंग की चूड़ियां होती हैं, गुजरात है, राजस्थान है, हरियाणा है, एमपी है, यूपी है, बिहार है। सब जगह से डिमांड आती है चूड़ी की।” Teej Special

Read Also: Operation Sindur: संसद में गतिरोध समाप्त, सोमवार से सुचारु होगी कार्यवाही

वहीं चूड़ी व्यापारी अश्विनी कुमार गुप्ता का कहना है कि”बढ़िया व्यापार हो रहा है इस समय। कस्टमर आ रहे हैं। और माल डिस्पैच हो रहा है बराबर, आप देख सकते हैं। उधर शो रूम में विजिट करेंगे आप, तो आपको स्वयं अहसास हो जाएगा, कि कितना अच्छा प्रोडक्शन, कितनी अच्छी सप्लाई।”

हरियाली तीज 27 जुलाई को है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और सुखद विवाहित जीवन की कामना के लिए पूजा करती हैं। Teej Special

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *