Tere Ishq Mein: निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करना घर लौटने जैसा है- दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष

Tere Ishq Mein

Tere Ishq Mein: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष ने कहा कि निर्देशक आनंद एल. राय के साथ काम करना उनके लिए हमेशा खास अनुभव होता है। उनके मुताबिक, ये ऐसे है जैसे वे अपने घरेलू मैदान पर लौट आए हों, जहां उन्हें गहरी और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का मौका मिलता है। Tere Ishq Mein

धनुष और आनंद एल राय की नई फिल्म “तेरे इश्क में” जल्द रिलीज होने वाली है। ये दोनों की तीसरी फिल्म है रांझणा (2013) और अतरंगी रे (2021) के बाद। नई फिल्म में धनुष शंकर और कृति सेनन मुक्ति के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक जुनूनी और उथल-पुथल भरे प्रेम संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है।

Read Also: मुजफ्फरपुर में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, 5 झुलसे

ट्रेलर लॉन्च पर धनुष ने कहा कि आनंद और हिमांशु के साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार होता है। वे मुझे मजबूत किरदार और मुश्किल चुनौतियां देते हैं, जिन पर काम करने में मजा आता है। उन्होंने बताया कि उनकी हिंदी फिल्में, दक्षिण में की गई फिल्मों से एकदम अलग होती हैं। उन्होंने कहा, “मैं इनके साथ काम करते हुए हमेशा अपना सौ प्रतिशत देता हूँ। मुझे लगता है कि आनंद की फिल्मों में मुझे अपने बेस्ट से भी बेहतर देना होता है।” Tere Ishq Mein

धनुष ने बताया कि उनका ऑन-स्क्रीन किरदार शंकर, जो एक गुस्सैल और जुनूनी प्रेमी है, उनकी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग है।
उन्होंने कहा, “मैं शंकर जैसा बिल्कुल नहीं हूं।” प्यार पर अपनी राय बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों में रोमांस को अक्सर जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है। Tere Ishq Mein

Read Also: Shiva Movie Re-Release : अभिनेता नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ 36 साल बाद री-रिलीज हुई

कृति सेनन के साथ पहली बार काम करने पर धनुष ने उनकी मेहनत और समर्पण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कृति बेहद प्रतिभाशाली और फोकस्ड हैं। शंकर और मुक्ति को साथ में निभाना एक खूबसूरत अनुभव रहा। वहीं, कृति ने भी धनुष की तारीफ करते हुए कहा, “मैं हमेशा उनकी एक्टिंग की प्रशंसक रही हूं। उनके साथ सीन करना जादुई अनुभव था।” Tere Ishq Mein

फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसे टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है। फिल्म “तेरे इश्क में” 28 नवंबर को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *