Iltija Mufti News: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गुरुवार को सेना की गोलीबारी में एक आम ड्राइवर की हत्या पर एनसी के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर ऐसी घटनाएं अब भी हो रही हैं तो उनके सत्ता में रहने का क्या फायदा है?
Read also-भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में पांच गुना से बढ़कर 16,134 करोड़ रुपये हुआ
मुफ्ती ने कहा, “मैं एनसी सरकार से पूछना चाहती हूं कि वे चुप क्यों हैं? अगर वे हमें सुरक्षा नहीं दे सकते तो सत्ता में क्यों आए हैं? जब एलजी का शासन था, तब भी यही स्थिति थी। एजेंसियां लोगों को ओजीडब्ल्यू या हाइब्रिड आतंकवादी घोषित करके हिरासत में लेती थीं और उन्हें प्रताड़ित करती थीं।बुधवार रात बारामुल्ला जिले के संग्रामा में एक चेकपॉइंट पर रुकने से इनकार करने पर ट्रक ड्राइवर वसीम मजीद मीर सेना की गोलीबारी में मारा गया।
Read also-UGC के मसौदा नियमों के खिलाफ DMK के प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
इल्तिजा मुफ्ती, नेता, पीडीपी: आज एनसी सरकार से पूछना चाहती हूं कि आप लोगों के मुंह पर ताला क्यों है? अगर आप हमारे लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो आप कुर्सी पर क्यों आए हैं? क्योंकि जब एलजी साहब के यहां एडमिनिस्ट्रेशन थी, तब भी यही माहौल था, पकड़-धकड़ का माहौल था, यहां जो इतनी सारी एजेंसियां हैं एसआईए हो, नई-नई एजेंसी हों, पुरानी इंटेलिजेंस एजेंसी हो, वो किसी को भी ओजीडब्ल्यू करार कह के, हाईब्रिड आतंकवादी कहकर उठाते थे, टॉर्चर करते थे।
