Vande Metro : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अहमदाबाद-भुज के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो और सोमवार को वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे।प्रधानमंत्री गुजरात के अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।इसके अलावा पीएम मोदी भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो और नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली सहित कई वंदे भारत ट्रेनों और वाराणसी से दिल्ली तक पहली 20-कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
Read also-बीजेपी और AAP में सियासी तकरार, CM केजरीवाल के इस्तीफे पर BJP ने उठाए गंभीर सवाल
पीएम मोदी 30 मेगावाट की सौर प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. वह कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सोलर पीवी परियोजना और मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।मोदी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के सिंगल विंडो आईटी सिस्टम (एसडब्ल्यूआईटीएस) का शुभारंभ करेंगे।
Read also-Bahraich Wolf Attack: CM योगी ने किया बहराइच का दौरा, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
जिसे वित्तीय सेवाओं को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है।प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 30,000 से ज्यादा घरों को भी मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे, साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ करेंगे।
