अंबाला (कृष्ण बाली ): राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा श्रीनगर से राष्ट्रीय झंडे के साथ शूरू की गई। ‘द ग्रेट इंडिया रन’ देर शाम अंबाला पहुंची। जिसका अंबाला वासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने सभी को हर घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने की अपील की। इस मौके पर खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, पूर्व केंद्र मंत्री विनोद शर्मा और निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रही।
हरियाणा से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा श्रीनगर से राष्ट्रीय झंडे के साथ शूरू की गई द ग्रेट इंडिया रन देर शाम अंबाला पहुंची। जिसका अंबालावासियों द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी अंबालावासियो के अंदर तिरंगा यात्रा के प्रति देशभक्ति देखने को मिली। इस दौरान कार्तिकय शर्मा ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए कहा। इसके साथ ही कार्तिकेय ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज मैं अपने घर अंबाला पहुंचा हूं और काफी ज्यादा प्रोत्साहित भी हूं। आप सभी लोगों से अपील है कि अपने घरों में तिरंगा लगाए।
Read also: Today Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,815 नए केस आए, मौत के आंकड़ों में आया उछाल
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने भाषण के दौरान इस तिरंगा यात्रा को लेकर एकता का संदेश दिया। और लोगों से अपील की कि सभी इसका सम्मान करें। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को राजनीति में उतरने पर उन्होंने कहा कि अब कार्तिकेय लोगों की आवाज को उठाएगा और अब मेरी पूरी विरासत कार्तिकेय के हाथ में है। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि ये सबके मन की भावना है जिसके कारण पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में सभी को शामिल होना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
