(प्रदीप कुमार): संसद का बजट सत्र आज संपन्न हो गया है।सत्र के आखिरी दिन आज लोकसभा और राज्यसभा में 22 जनवरी को संपन्न हुए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दोनों सदनों में चर्चा हुई।सत्र के समापन पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई अहम बातें कही।पीएम मोदी ने लोकसभा में G-20, 17वीं लोकसभा, जम्मू कश्मीर, धारा 370, नारी वंदन अधिनियम, तीन तलाक, आतंकवाद और आने वाले लोकसभा चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि हमने 21वीं सदी की पीढ़ी को सुरक्षित किया है।पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल में रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म हुआ है। हमारी सरकार ने कई अहम फैसले लिए गए हैं।
Read also-सत्रहवीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक रही- लोकसभा अध्यक्ष
पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का प्रस्ताव बहुत अहम है। राम मंदिर में सबका साथ, सबका विकास का तत्व है।चुनाव आने वाले हैं, कुछ लोगों में घबराहट है। हमारे चुनाव भी देश की शान बढ़ाने वाले हैं। वही इससे पहले लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में राम मंदिर के लिए कई सौ साल से संघर्ष चल रहा था। 1528 से ही हम अपने भगवान को स्थापित करने के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ रहे थे। 2019 में कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने के साथ-साथ एक इतिहास रचा है।बीजेपी सांसदों ने राम मंदिर निर्माण का श्रेया पीएम मोदी को देते हुए सदन में भाषण दिए,वहीं कई विपक्षी सांसदों ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।31 जनवरी को शुरू हुए इस सत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई तो पीएम मोदी ने दोनों सदनों में जवाब भी दिया,वहीं अर्थव्यवस्था पर लाये गए सरकार के श्वेत पत्र पर भी चर्चा हुई।पहले यह सत्र 9 फरवरी तक चलना था लेकिन इसको आज यानी 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया और आज आखिरी दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

