हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के बाद BJP सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हैं। इसी के चलते आज सुबह 10 से विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
Read Also: पश्चिम बंगाल में वॉलेंटियर की भर्ती से सहमत नहीं सुप्रीम कोर्ट, ऐसी भर्ती को बताया “राजनीतिक संरक्षण”
आपको बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव केन्द्रीय पर्यवेक्षक बनकर चंडीगढ़ में होने वाली BJP की विधायक दल की बैठक में शिरकत करेंगे। BJP विधायक दल की इस बैठक में आज विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। वहीं हरियाणा में कल यानी 17 अक्टूबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हैं जिसमें PM मोदी समेत BJP के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
Read Also: Delhi Weather : कहीं बारिश का तांडव तो कहीं गुलाबी ठंड का आगाज, जानिए आज कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
पंचकूला में देश के गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में BJP विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी तो प्रजातांत्रिक पार्टी है और देश के गृह मंत्री आ रहे हैं वो सबकी बात सुनेंगे और उसके बाद जो फैसला होगा वो माना जाएगा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अक्सर देखा गया है कि BJP चौंकाने वाले फैसले लेती है क्या इस बैठक में कुछ ऐसा होने वाला है तो उन्होंने कहा कि कुछ कह नहीं सकते !
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
