( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- संसद में आज की घटनाओं पर व्यथा और पीड़ा व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरी किसान पृष्ठभूमि व जाट पृष्ठभूमि को निशाना बनाकर मेरा अपमान किया जा रहा है।उन्होंने कांग्रेस नेता और राज्य सभा के सांसद, पी.चिदंबरम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “सोचिये कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी जब आपके एक वरिष्ठ नेता (राहुल गांधी) एक सांसद (कल्याण बनर्जी) द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने की वीडियोग्राफी कर रहे थे जिसमें मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा था।”
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि “यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है, यह राज्य सभा के सभापति के पद का निरादर है। और वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो।”
संसद में आज एक सांसद (कल्याण बनर्जी) द्वारा उपराष्ट्रपति का मखौल बनाने की घटना पर पीड़ा व्यक्त करते हुए सभापति धनखड़ ने कहा आज हमें सबसे गिरा हुआ स्तर देखने का मौक़ा मिला। उन्होंने सदन में मौजूद कांग्रेस के सांसद चिदंबरम से पूछा कि “संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है… किस लिए? मैं आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ है।”
इस तरह की घटनाओं को गंभीर मसला बताते हुए उपराष्ट्रपति ने आगे कहा “इंस्टाग्राम पर, श्रीमान चिदम्बरम, आपकी पार्टी ने एक वीडियो डाला था जिसे बाद में हटा लिया गया, यह शर्मनाक है। आपने मुझे अपमानित करने, मेरा अपमान करने, एक किसान के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान करने, एक जाट के रूप में मेरे पद का अपमान करने, सभापति के रूप में मेरे पद का अपमान करने के लिए (कांग्रेस) पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया गया।” उपराष्ट्रपति धनकड़ ने कहा कि ये मसले बहुत गंभीर हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
