समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में कहा कि बीजेपी से जनता बहुत नाराज है। इन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेंगे। सरकार ने दलित–मुस्लिम और ब्राह्मणों को सताया है। चुनाव नजदीक आया तो अब उनके पास पहुंच रहे हैं। अभी तक हम 350 सीट जीतने का दावा कर रहे थे लेकिन आज सरकार के खिलाफ नाराजगी जनता में इतनी है कि अब हम 400 सीटें जीत सकते हैं।
अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू का नाम लिए बगैर कहा, जनता को कंफ्यूज करते करते सरकार खुद कंफ्यूज हो गई है। अब अपराधियों को सरकार में शामिल कर रही है। आज भी सपा के कामों के नाम बदल करके उद्घाटन कर रहे हैं और खुद काम नहीं किया।
Also Read श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास विस्फोट
अखिलेश ने कहा, बीजेपी के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था। आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा है कि काले कानून के बाद, जिस तरह से मंडी बंद हो चुकी हैं, क्या उनकी आय दोगुनी हई? आज भी किसानों के गन्ने का बकाया है।
सपा प्रमुख अखिलेश ने बीजेपी को विज्ञापन के मुद्दे पर भी घेरने की कोशिश की। अखिलेश ने कहा, विज्ञापनों में सरकार खुद को नंबर वन बता रही है। लेकिन कुपोषण, गंगा किनारे लाशों को लकड़ी न देने में, ऑक्सीजन न दे पाने में, बेरोजगारी में नबर वन है। इसी तरह भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी लाठी पीटने में, अभ्यर्थियो को पीटने में, महिला असुरक्षा, कफन उतारने में नंबर वन है। बिना इलाज के लोगों को मारने में नंबर वन, 16 सौ शिक्षकों को मौत के मुहाने में भेजने में नंबर वन। न्यायालय के आदेश न मामले में सरकार नंबर वन है।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी भी आज समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के 89वें जन्मदिन साइकिल यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखा रही है। लखनऊ में खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग से शुरू होकर लारेटो चौराहा, कालीदास चौराहा, जियामऊ, 1090 चौराहा, जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र, सिरोज कैफे, सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा होते हुए साढ़े छह किलोमीटर की दूरी तय करके पार्क पहुंचेगी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं ने अलग–अलग जिलों में साइकिल यात्रा निकाली है। अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव कन्नौज में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी जनता से जुड़े मुद्दे भी उठाए गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
