Vinesh Phogat’s Disqualification: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई करने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में बयान दिया है। गोल्ड की दावेदार विनेश फौगाट के ओलंपिक से आउट होने पर खेलमंत्री ने संसद में बताया कि आखिर किन वजहों से विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई किया गया है और सरकार इस बारे में क्या कर रही है। खेलमंत्री ने बताया कि सुबह विनेश का वजन दो बार चेक किया गया। उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया।जिसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।हमने इंटरनेशनल संस्थाओं से कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
Read Also: स्वदेश लौटीं मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा है इतिहास
खेल मंत्री ने कहा कि इंडियन ओलंंपिक एसोसिएशन ने इंटरनेशनल ओलंपिक संघ से शिकायत की है। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में भी हमने विरोध दर्ज कराया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इंडियन ओलंपिक कमेटी की प्रमुख पीटी ऊषा से बात की है। पीटी ऊषा इस वक्त पेरिस में ही हैं।खेल मंत्री में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि न्याय मिलेगा।अपने बयान के दौरान खेलमंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार ने विनेश फौगाट को हर संभव मदद दी है।
Read Also: जींद में मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाओं को कोथली देंगे CM सैनी
मंडाविया ने इस मौके पर उसका विवरण भी दिया। हालांकि विपक्षी सांसद खेलमंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं हुए।मंत्री के जवाब से नाराज विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। सदन के बाहर भी दिए बयानों में विपक्षी नेताओं ने विनेश फौगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर कई सवाल उठाये।बहरहाल पेरिस ओलंपिक में विनेश फौगाट को अयोग्य ठहराए जाने के इस मामले ने देश में भी राजनीतिक बवाल छेड़ दिया है।