( प्रदीप कुमार )- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 नवंबर को 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद नई दिल्ली में होगा। ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री सुश्री पेनी वोंग 20 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में ये वार्ता करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता करेंगे। वहीं इसके दूसरी ओर इस वार्ता के एक दिन पहले ही 19 नवंबर 2023 को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं, जिसकी भव्य तैयारियां जोरों पर हैं।
आपको बता दें, दोनों देशों के बीच दूसरे 2+2 संवाद के दौरान मंत्रियों से रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा करने की उम्मीद है। इन चर्चाओं में भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों को शामिल किया जाएगा। दोनों पक्ष मिनीपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए साझा प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम है, जिन्होंने जून 2022 में भारत का दौरा किया था।
Read Also: PM मोदी की अध्यक्षता में इस दिन आयोजित होगा G20 नेताओं का वर्चुअल शिखर सम्मेलन
विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग का जायजा लेने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए 21 नवंबर 2023 को 14वीं विदेश मंत्री स्तरीय फ्रेमवर्क वार्ता (एफएमएफडी) आयोजित करेंगे। इससे पहले 4 जून 2020 को आयोजित पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान रणनीतिक साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने के लिए उद्घाटन भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता 11 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री ऐसे वक्त भारत आ रहे हैं जब रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना होगा। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
