(सतनाम सिंह): सिरसा के एक मैरिज पैलेस से स्टूडियो मालिक का कैमरे का सामान चोरी करने वाले चोर ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक न एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाएगा। इसके लिए उस चोर ने बहुत ही शातिराना अंदाज में बिलकुल फिल्मी स्टाइल में अपने चेहरे का गेटअप बदल लिया ताकि पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सके। लेकिन कहते है न चोर जितना मर्जी शातिर हो जाए वो क्राइम करने के बाद कही न कही पुलिस के लिए कोई क्लू या फिर कोई सुराग छोड़ ही जाता है। चोर की वीडियो मैरिज पैलेस में लगी CCTV में कैद हो गई उसी वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई चोर को भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने का भरोसा हो गया और वो चोर कई दिनों के बाद गांव और बाजार में घूमने लगा लेकिन उसे नहीं पता था कि पुलिस के पास उसकी वीडियो और फोटो है लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले उस शातिर चोर ने अपने चेहरे का गेटअप बदल लिया था यानि अपनी दाढ़ी मुछे कटवा ली ताकि पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सके लेकिन कहते है न चोर कितना मर्जी शातिर हो पुलिस के हत्थे एक न एक दिन वो चढ़ ही जाता है। हुआ भी ऐसा ही कई दिनों के बाद जब वो चोर गांव और बाजार में गया तो पुलिस देखकर वो घबरा गया और जब पुलिस ने उससे बातचीत की तो सारे मामले से पर्दा उठ गया पुलिस ने चोर की पुरानी फोटो ( चोरी करने वक़्त ) और अब नई फोटो ( पूछतांछ करने वक़्त ) मिलाई तो पुलिस को उस चोर के बारे में पता चल गया और पुलिस ने तुरंत उस चोर को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले को तो ट्र्रेस कर लिया है लेकिन अभी भी चोरी का सामान पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। फ़िलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया जाएगा।
Read also: भारत जोड़ो यात्रा की बदलती तस्वीर ने उड़ाए होश, भांजी के कंधे पर हाथ, बहन-बहनोई भी राहुल के साथ आए नजर
सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले दिनों सिरसा के मैरिज पैलेस से एक स्टूडियो का सामान चोरी हुआ था जिसकी शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और सीआईए पुलिस ने जांच शुरू की थी। CCTV फुटेज के आधार पर इस चोर के खिलाफ कुछ पुलिस को जानकारी मिली थी जिसके बाद उस चोर से पूछतांछ शुरू की गई तो चोर ने पुलिस से बचने के लिए अपने गेटअप बदलने की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक इस चोर ने अपनी मुछे और दाढ़ी कटवा ली थी ताकि पुलिस इसकी पहचान न कर सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

