Inflation Rate: भारत में महंगाई के मुद्दे पर जमकर सियासत होती है। लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया का कौन सा देश इस समय सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रहा है ? वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन देशों के नाम शामिल हैं जो सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रहे हैं। इस लिस्ट में भारत का क्या स्थान है आइए जानते हैं-
Read Also: हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का बयान, शिक्षा पर राजनीति करना गलत
महंगाई की क्या है परिभाषा ?
महंगाई (Inflation) का मतलब है उन परिस्थितियों से जब किसी देश की अर्थव्यवस्था में सामान और सेवाओं की कीमतों में लगातार वृद्धि होती है, उसे महंगाई कहा जाता है। इससे संबंधित परिभाषाएँ इस प्रकार हैं:-
आर्थिक परिभाषा: महंगाई एक ऐसी स्थिति है जिसमें वस्त्रों और सेवाओं की औसत कीमतें समय के साथ बढ़ती जाती हैं। इसका मतलब है कि पैसे की मूल्य की शक्ति कम हो जाती है, यानी एक निश्चित मात्रा में पैसे से पहले जितना सामान खरीदा जा सकता था, अब उतना नहीं खरीदा जा सकता है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI): महंगाई की दर अक्सर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के माध्यम से मापी जाती है, जो एक विशिष्ट समयावधि में उपभोक्ता द्वारा खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं के एक बास्केट की कीमतों की तुलना करता है।
वेतन-स्तर और महंगाई: महंगाई के बढ़ने से वेतन की मांग भी बढ़ती है, क्योंकि लोगों को महंगी वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के लिए अधिक पैसे चाहिए होते हैं। लेकिन अगर वेतन वृद्धि महंगाई की दर(Inflation Rate) से कम होती है, तो जीवनस्तर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
महंगाई का माप मुख्य रूप से दो तरीकों से किया जाता है:-
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI): यह उपभोक्ताओं के लिए निजी घरेलू खपत, वस्तुओं और सेवाओं की औसत कीमतों को मापता है।
थोक मूल्य सूचकांक (WPI): यह खुदरा बिक्री से पहले कच्चे माल और थोक वस्तुओं की कीमतों में बदलाव को मापता है।
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई से त्रस्त है ये देश
अर्जेंटीना दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई से त्रस्त देश है। महंगाई दर(Inflation Rate) को लेकर वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट ने आंकड़े करते हुए दुनियाभर में महंगाई की मार झेल रहे देशों की एक सूची जारी की है। इस लिस्ट में अर्जेंटीना का पहला स्थान है। इसका मतलब ये है कि अर्जेंटीना की जनता दुनियाभर के अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक महंगाई की मार झेल रही है। यहां की महंगाई दर 272 फीसदी है यानी कि भारत से 60 गुना ज्यादा।
महंगाई की मार झेल रहे ये टॉप 10 देश
महंगाई की मार झेल रहे देशों में अर्जेंटीना(272%) का प्रथम स्थान है, वहीं दूसरे नंबर पर सीरीया(140%), तीसरे नंबर पर टर्की(71.6%), चौथे नंबर पर लेबनान(51.6%), पांचवें नंबर पर वेनेजुएला(51.4%), छठे नंबर पर नाइजीरिया(34.19%), सातवें नंबर पर इजिप्ट(27.5%), आठवें नंबर पर पाकिस्तान(12.6%), नौवें नंबर पर बांग्लादेश(9.72%) और दसवें नंबर पर रूस(8.6%) है। वहीं इस लिस्ट में भारत(5.08%) का स्थान तेहरवां है।
दुनियाभर में महंगाई दर विभिन्न देशों की भिन्न-भिन्न होती है और यह समय के साथ बदलती भी रहती है। सामान्यतः उच्च महंगाई दर वाले देशों में अक्सर संघर्ष, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट देखने को मिलते हैं और आम जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम करती है। हाल के वर्षों में, सीरिया और टर्की जैसे देशों में महंगाई की मार सबसे अधिक पड़ रही है। वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट के अनुसार सीरिया और टर्की का स्थान महंगाई का मार झेल रहे देशों में क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है।
Read Also: हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का बयान, शिक्षा पर राजनीति करना गलत
गौरतलब है, हर देश में महंगाई की स्थिति समय के साथ बदलती रहती है। बिगड़ती परिस्थिति के परिणामस्वरूप कोई भी देश सबसे अधिक महंगाई वाले देश में तब्दील हो सकता है। इसलिए, वर्तमान डेटा के लिए विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), या अन्य आर्थिक संस्थानों के नवीनतम आंकड़ों की जांच करना उचित रहता है।