तिरंगा यात्रा: अहमदाबाद में अमित शाह ने ‘तिरंगा यात्रा’ का किया शुभारंभ, CM भूपेन्द्र पटेल भी रहे उपस्थित

तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान आज देशभक्ति की अभिव्यक्ति के साथ-साथ 2047 में महान और विकसित भारत की रचना के संकल्प का एक प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि ये अभियान न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में एक नई ऊर्जा के संचार का काम कर रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता के 78वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं और इस अवसर पर गुजरात का एक भी घर या कार्यालय ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां तिरंगा न फहरा रहा हो। उन्होंने कहा कि ये तिरंगा यात्रा इसीलिए शुरू की गई है कि पूरा गुजरात तिरंगामय बने और इसके माध्यम से गुजरात और देश के हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो।

Read Also: पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से की काम पर वापस लौटने की अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी जी ने जब आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया तब उसके पीछे तीन लक्ष्य थे। पहला, देश के हर बच्चे, युवा और नागरिक को आजादी की लड़ाई के सम्पूर्ण इतिहास की पुन:स्मृति कराना। दूसरा, आजादी के 75 वर्ष में देश द्वारा प्राप्त की गई सिद्धियों की सभी नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी, को जानकारी देना। तीसरा, आज़ादी की शताब्दी तक के आगामी 25 वर्षों के अमृतकाल में देश के 140 करोड़ नागरिकों को देश के विकास के साथ जुड़कर भारत को पूरे विश्व में हर क्षेत्र में सर्वप्रथम बनाने का संकल्प लेना।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव की समाप्ति के बाद अमृतकाल में देश को सर्वप्रथम बनाने के संकल्प को याद दिलाने के लिए ही हर वर्ष हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले अनगिनत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिन पर पूरे विश्व को आश्चर्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर हमारा तिरंगा पहुंचा है।गृहमंत्री शाह ने कहा कि भारत दशकों से आतंकवाद और नक्सलवाद से पीड़ित था, लेकिन मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राईक और एयर स्ट्राईक करदेश के दुश्मनों को जवाब देने का काम किया है। इसके साथ ही, कोरोना जैसी महामारी के समय तकनीक का उपयोग कर130 करोड़देशवासियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ मुफ्त लगाकर उन्हें कोरोना से सुरक्षित करने का काम भी मोदी जी ने किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न के अनुसार 2047 में देश को पूर्ण विकसित बनाने के संकल्प की प्राप्ति के लिए देश के युवाओं को विशेष रूप से आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज यहां दूर-दूर तक हर व्यक्ति के हाथ में तिरंगा देखकर ये लग रहा है कि पूरा गुजरात इस संकल्प के साथ जुड़कर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हैं।

Read Also: बेंगलुरू में बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 1 घायल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने घर, दफ्तर, कारखाने आदि पर तिरंगा लगाकर और उसके साथ सेल्फी लेकर इस अभियान के साथ जुड़ना चाहिए। गृहमंत्री शाह ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने और एक पूर्ण रूप से विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ हम सबको जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में खादी का उपयोग बढ़ाने और उसके माध्यम से इसका व्यापार बढ़ाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन और हर घर तिरंगा, हर घर खादी के सूत्र को चरितार्थ करना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *