Attari Border: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए हैं और सिंधु जल समझौते से भी खुद को अलग कर लिया है। आज पाकिस्तानी नागरिकों के पास भारत छोड़ने का अंतिम दिन है। वहीं, पाकिस्तान से भारतीय नागरिक भी तेजी से स्वदेश लौट रहे हैं।
सीसीएस की बैठक में भारत ने फैसला किया था कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी अल्पकालिक वीजा 27 अप्रैल से और मेडिकल वीजा 29 अप्रैल के बाद से रद्द माना जाएगा। राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तलाश कर वापस भेज रही हैं। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक कहीं रह रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
भारत के इस कड़े कदम के बाद पाकिस्तान में फंसे भारतीय भी स्वदेश लौटने लगे हैं। पिछले तीन दिनों में अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते 450 से अधिक भारतीय लौट चुके हैं। पाकिस्तान में पीएसएल के दौरान ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के लिए काम कर रहे करीब 23 भारतीय भी शनिवार को भारत वापस आ गए हैं। मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत में रहने की छूट दी गई है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के मुद्दे पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए इन फैसलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।