Crime News: त्रिपुरा (Tripura) में खोवाई जिले के रतनपुर गांव में बुधवार 17 जुलाई को बेटे ने अपनी 55 साल की मां का कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी। महिला की पहचान पार्वती झारा के रूप में हुई है। पार्वती झारा के परिवार के सदस्यों ने सुबह शव के पास महिला के सबसे छोटे बेटे को देखा। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। Crime News
Read Also: 35 साल की हुईं भूमि पेडनेकर, “दम लगा के हईशा” से हुईं थी फेमस
बता दें, खोवाई के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर प्रसून कांति मजूमदार, खोवाई पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज सुबीर मालाकार और कई दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया, हमें सूचना मिली कि खोवाई जिले के रतनपुर गांव में हत्या हुई है। हम सीनियर के साथ मौके पर पहुंचे। महिला का नाम पार्वती झारा था। उसके छोटे बेटे ने उसकी हत्या कर दी।
Read Also: पुरी में भगवान जगन्नाथ के ‘स्वर्ण भेष’ आयोजन को देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। महिला के बड़े बेटे कृष्ण मोहन झारा ने कहा, मेरे भाई और मां के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। रात में उसने कुल्हाड़ी से मेरी मां का सिर काट दिया।