Tripura: अगरतला में पुलिस ने जब्त की ब्राउन शुगर, 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

Tripura: Police seized brown sugar in Agartala, arrested 5 smugglers, #drugstore, #CrimeStop, #brownsugarsocial, #Agartala, #policeman, #Tripura, #CrimeNews-youtube-facebook-amazon-twitter-google,drug peddlers, brown sugar, agartala city police, ndps act case, tripura news, agartala news, northeast herald

Tripura: त्रिपुरा (Tripura) पुलिस ने अगरतला से ब्राउन शुगर के साथ शुक्रवार 10 मई को 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी उस समय हुई, जब तस्कर एमबीबी कॉलेज के पास ब्राउन शुगर बेच रहे थे। बता दें, ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए पुलिस स्पेशल ऑपरेशन चला रही है। पूर्वी अगरतला पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अगरतला के शिवनगर और कल्याणी इलाकों में छापेमारी की गई। जिसमें 5 तस्करों को पकड़ा गया।

Read Also: Delhi: CM केजरीवाल की रिहाई से खुश है पाकिस्तान! पूर्व मंत्री ने कहा, मोदी जी हार गए 

पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजीत सेन ने बताया कि हमने सबसे पहले वहां तीन लोगों को संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिया। उनके पास एक स्कूटी भी थी। उन्हें हिरासत में लेने और तलाशी लेने के बाद, हमें उनके पास से संदिग्ध ब्राउन शुगर मिली। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने हमें बताया कि उनके साथ दो और लोग थे। हमने उन दोनों को कल्याणी इलाके से हिरासत में लिया। हमने उनकी तलाशी ली, तो उनकी स्कूटी से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इनके पास से कुल 150 ब्राउन शुगर वॉल्व बरामद किए गए।

आगे बताया कि हमने उसका वजन किया और उनके पास से कुल 16 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर मिली। आगे खोजने पर हमें दो मोबाइल फोन, करीब 1200 रुपये नकद और एक स्कूटी मिली। हमने ये सब जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हमने उनके खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया है। उन्हें कोर्ट भेजा गया है। साथ ही जांच में स्कूटी मालिक के फरार होने की बात सामने आई है। हम उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। कॉलेज क्षेत्र और गोलबाजार क्षेत्र में बेचे जाने वाले ड्रग्स सप्लायर का मिला है। हम उसे भी गिरफ्तार करेंगे। हम जांच के लिहाज से उसका नाम अभी नहीं बता सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *