Mohsin Khan: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुरल शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुड़े हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस लिस्ट में कार्तिक का रोल निभाने वाले मोहसिन खान का नाम भी शामिल है। इस सीरियल के जरिए मोहसिन ने ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत की बल्कि उन्होंने अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से सभी के दिलों में अपने लिए एक खास जगह भी बनाई। लेकिन हाल ही में टीवी की एक हसीना ने मोहसिन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर उनकी चाहने वाली फीमेल फैंस को बुरा जरूर लग सकता है।
बिग बॉस ओटीटी विनर ने मोहसिन खान को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि, मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है से रातों-रात इस कदर पॉपुलर हुए हैं कि, उनकी एक झलक पाने को फीमेल फैन बेताब रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की आम लड़कियों के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़ी लड़कियां भी मोहसिन की क्यूटनेस की कायल है। इस बीच ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर दिव्या अग्रवाल ने मोहसिन को लेकर ऐसी बात कर दी जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दिव्या अग्रवाल ने मोहसिन खान को बताया चॉकलेटी बॉय
दरअसल, एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मोहसिन खान को चॉकलेटी बॉय बताया है। पोस्ट की गई तस्वीर में मोहसिन के साथ दिव्या भी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि, दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में मोहसिन खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया। वहीं हाल ही में फैंस ने आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान दिव्या से मोहसिन के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करने को कहा।
झलक दिखलाजा सीजन 10 में साथ आ सकते हैं नजर
फैंस के सवाल का जवाब देते हुए दिव्या अग्रवाल ने कहा कि, ‘मोहसिन के साथ काम करना बहुत ही अच्छा रहा, मैं आप सभी को ऊबर चॉकलेट बॉय के साथ अपना नया प्रोजेक्ट दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं’। खबरों की मानें तो दिव्या अग्रवाल डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा सीजन 10’ में नजर आ सकती हैं और खास बात यह है कि, इस शो को लेकर मोहसिन खान के नाम की भी चर्चा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
