(अजय पाल) महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के बाद जिस चीज से सबसे ज्यादा प्यार है वो हैं गाड़ियां और गाड़ियों के प्रति धोनी का लगाव इस बात से लगाया जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में क्लासिक से लेकर लेटेस्ट मॉडल तक अनेक कार व बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है। हाल में महेंद्र सिंह धोनी ने टीवीएस मोटर्स की एडवेंचर बाइक टीवीएस रोनिन को खरीद लिया है।
टीवीएस मोटर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया
आपको बता दे कि टीवीएस रोनिन की चाभी लेते हुए एमएस धोनी की फोटो को टीवीएस मोटर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, लीजेंड एमएस धोनी की टीवीएस रोनिन से हुई मुलाकात। इस फोटो को शेयर करते हुए टीवीएस मोटर्स ने लिखा कि, “पिछले कुछ सालों से एमएस धोनी ने क्रिकेट के दिग्गज के रूप में खुद के लिए एक खास जगह बनाई। जो देश में आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगी।
Read also – मकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से लाखों रूपये का घरेलू सामान जलकर हुआ राख
जानिए टीवीएस रोनिन के बारे में
टीवीएस रोनिन की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये बतायी गयी है ।और टॉप मॉडल में जाने पर यह कीमत बढकर 1.71 लाख रुपये हो जाती है। टीवीएस रोनिन में 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है । जो 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। टीवीएस रोनिन में ब्रेक फ्रंट व रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। अगर हम बात करे टीवीएस रोनिन के माइलेज के बारे में तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
