गुरुग्राम(गुलशन ग्रोवर): डेयरी संचालिका को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में फर्रुखनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डेयरी के पूर्व नौकरों ने रुपयों के लेन-देन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया था। मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।
Also Read हरियाणा भवन के बाहर आपस में भिड़े किसान नेता, हाथापाई की आई नौबत
पुलिस कंट्रोल रूम को 9 सितंबर को गांव ताजनगर स्थित कृष्ण डेयरी फॉर्म संचालिका को बंधक बनाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को डेयरी फॉर्म संचालिका सरोज ने बताया कि सात हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक के बल पर उसे और तीन नौकरों को बंधक बनाकर मारपीट की। साथ ही नकदी, मोबाइल फोन, जेवरात समेत गाड़ी अपने साथ लेकर फरार हो गए।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गांव गोरीपुर निवासी आरिफ और वकील को पकड़ा। दोनों ही सगे भाई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सरोज की डेयरी पर काम करते थे। नौकरी करने के दौरान उन्होंने सरोज से कुछ रुपये उधार लिए थे।
Also Read नगर परिषद का चुनाव हुआ रद्द, नहीं पहुंचे अधिकारी
रुपयों के लेनदेन में उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह नौकरी छोड़कर चले गए। इसी बात की रंजिश रखते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से डकैती के दौरान लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
